पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने यहां र्निमाण कार्य में लगी दो मशीनों का आगे के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कुआकोंडा थाना क्षेत्र के हल्बारास में पंचायत ने तालाब का र्निमाण कार्य शुरू कराय था. जिसमें दो मिक्चर मशाीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था.
जिसे आज नक्सलियों ने अचानक पहुंचकर आगे के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां रोज की तरह र्निमाण कार्य जारी था. तभी अचानक कुछ नक्सली पहुंच गए और उन्होंने मशीनों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद से ही आस पास के इलाके में दहशत का माहौल. हालांकि आप-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है.
गौरलतब है कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में चल रहे र्निमाण कार्यों में लगे वाहनों समेत मशीनों को आगे के हवाले कर चुके हैं.