कई ऐसे गांव है, जहां शादी के लिए रिश्ते नहीं आ रहे हैं. वहीं जिनकी शादी हो गई है, उनकी पत्नियां भागकर मायके चली गईं हैं. इसकी वजह जानकर हैरान हो जाएंगे. इसका कारण मक्खियों को बताया जा रहा है. इन गांवों में भारी संख्या में मक्खी रहती हैं, जिससे गांव वालों का जीना मुश्किल हो गया. यहां की बहुएं भाग-भाग कर मायके चली जा रही हैं.
पूरा मामला हरदोई जिले में विकासखंड अहिरोरी का है. ग्राम कुइया बढयनपुरवा, पट्टी, सलेमपुर फत्तेपुर, ढही और नयागांव में तीन वर्षों से मक्खियों के चलते युवाओं की शादी नहीं हो पा रही हैं. यहीं नहीं जिनकी शादी हो चुकी हैं, उनकी पत्नियां मायके से नहीं आ रहीं हैं. इनका कहना है कि गांव से मक्खियों के चलते रहना मुश्किल है. ऐसे में पहले वहां मक्खियां कम हों, तभी ससुराल जाना हो पाएगा. क्षेत्र के इन गांव में करीब 20 हजार की आबादी रहती है.
इसे भी पढ़ें – UP की योगी सरकार न्याय देने में सबसे नीचे, जानिए कौन सा राज्य है इंसाफ दिलाने में नंबर 1
10 से अधिक युवकों की पत्नियां चली गईं मायके
ग्रामीणों के अनुसार प्रताप नगर-हरदोई मार्ग पर बढ़ईयनपुरवा के पास में एक पोल्ट्री फार्म है. इससे वहां पर गंदगी रहती है और वहां पर मृत मुर्गियों का आस-पास ही फेंक दिया जाता है. इससे वहां पर मक्खियों की संख्या अधिक हो गई है, जो गांव में घरों के अंदर घुस जाती हैं. इससे खाना पकाना और खाना भी मुश्किल है. मक्खियों के कारण गांव में रहने वालों से लोग दूरी बनाने लगे हैं. उनके घर रिश्तेदारों का आना कम हो गया है. कुछ लोग गांव छोड़कर बच्चों के कारण दूसरी जगह रहने चले गए हैं. 10 से अधिक युवकों की पत्नियां गांव छोड़कर मायके चली गई हैं.
दूसरे गांव की बेटी यहां आने के लिए तैयार नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि पहले मक्खियों का इलाज हो, तभी गांव जाएंगी. गांव के लोगों से कोई रिश्ता नहीं जोड़ना चाहता है. इससे गांव के लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के लिए शादी के रिश्तें आते हैं, मगर मक्खियों के कारण वापस हो जाते हैं. दूसरे गांव की बेटी यहां आने के लिए तैयार नहीं हो रही हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक