संभल. यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा लगातार सामने आ रहा है. एक नया मामला संभल जिले के कुल फतेहगढ़ थाना क्षेत्र से समाने आया है. यहां एक किशोरी के साथ दबंगों ने 30 मार्च को उसके ही घर पर छेड़छाड़ की थी. पीड़िता के पिता ने जब थाने में इस घटना की शिकायक की तो पुलिस उल्टा उस पर समझौते का दबाव बनाने लगी. जिससे परेशान होकर पीड़िता के पिता ने जहर खाकर थाने के सामने जान दे दी.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 1 अप्रैल के दिन पीड़िता के पिता को दिन भर थाने में बैठाए रखा, उसके बाद भी शिकायत नहीं दर्ज की. इसके बाद भी जब पुलिस की नहीं चली तो 2 अप्रैल को थाने में थानेदार मनोज वर्मा ने समझौता पंचायत लगा दिया. पंचायत में लोगों को भी बुला लिया. लेकिन पीड़ित किशोरी का पिता केस दर्ज करने के लिए पुलिस से गुहार लगाता रहा. पुलिस द्वारा अपमानित करने व केस ना दर्ज करने की घटनाक्रम से झुब्ध होकर पीड़ित किशोरी के पिता ने थाने के सामने जहर खाकर जिंदगी खत्म कर ली.

इसे भी पढ़ें – Viral Video: ‘मैं भाजपा में हूं, दो मिनट में भंगी बना दूंगा’, BJP नेता के भाई की गुंडागर्दी आई सामने; एम्बुलेंस ड्राइवर को दी धमकी

ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेने की भी बात कही है. थाने के सामने ग्रामीण द्वारा सुसाइड करने का पूरा मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके के गांव डारनी का है, जहां परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी में पड़ोसी युवक अतर सिंह पर किशोरी से छेड़छाड़ और मारपीट और जबरन खींच कर ले जाने का आरोप है. बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लेकिन आरोपी पक्ष पहले से ही थाने पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें – UP की योगी सरकार न्याय देने में सबसे नीचे, जानिए कौन सा राज्य है इंसाफ दिलाने में नंबर 1

आरोप है कि पुलिस पीड़िता और उसके परिजनों को थाने में बंद करने की धमकी के साथ प्रताड़ित करने लगी. इस दौरान घंटो थाने में पुलिस की मनमानी चलती रही. इससे आहत होकर किशोरी के पिता ने थाने के सामने ही जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस ने ग्रामीण को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक