राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पिपलानी इलाके में बुधवार को फेड गोल्ड लोन बैंक (Fed Gold Loan Bank) में चार हथियार बंद बदमाश घुस गए। बदमाशों ने बैंक में लूट का प्रयास किया। हालांकि बैंक अफसर की सतर्कता से बदमाशों के मंसूबे पर पानी फिर गया। वे अपनी लूट की योजना में सफल नहीं हो पाए। चारों बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बदमाश बैंककर्मचारियों पर हमला करते, इससे पहले ही मैनेजर ने चालाकी से सायरन बजा दिया। घबराकर बदमाश भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि बैंक में पांच करोड़ रुपयें का सोना रखा हुआ था.
वहीं घटना के बाद से बैंक कर्मचारी डरे-सहमे हुए है। दिन दहाड़े बदमाशों का इस तरह से बैंक में घुसकर लूट का प्रयास करना कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा करता है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का डर नहीं है। यही वजह है कि बदमाश गंभीर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक