सिंगापुर. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन से हाथ मिला लिया है. जिसके बाद अब विश्व पर मंडरा रहे विश्व युद्ध की अटकलों पर विराम लगने की संभावना जताई जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की ये मुलाकात सिंगापुर में हुई है. मुलाकात के दौरान ट्रंप और किम के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई. बातचीत के बाद ट्रंप और किम मुस्कुराते नजर आए.इस दौरान ट्रंप ने कहा कि मीटिंग बहुत ही अच्छी रही।
कैपेला होटल में ट्रंप और किम की मुलाकात स्थानीय समयानुसार सुबह 9:03 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे) हुई. दोनों नेताओं ने करीब 12 सेकंड तक एक-दूसरे से हाथ मिलाए. फिर मुस्कराकर तस्वीरें खिंचवाई और फिर बातचीत के लिए अंदर होटल की लाइब्रेरी में चले गए, जहां उन
ट्रंप और किम की मुलाकात के बाद आज सबके जेहन में यही सवाल उठ रहा है, कि क्या उनके दिल भी मिलेंगे? यह उतना आसान भी नहीं है, जैसा कि ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि एक मुलाकात के बाद ही कुछ भी अपेक्षा करना बेमानी होगा.
किम के साथ मुलाकात से पहले भी ट्रंप ने ट्वीट कहा कि हालांकि दोनों देशों के कर्मचारियों और प्रतिनिधियों के बीच वार्ता अच्छी रही, पर आखिर में यह मायने नहीं रखता. जल्द ही पता चल जाएगा कि कोई समझौता होता है या नहीं. हालांकि उन्होंने इसकी उम्मीद भी जताई कि किम के साथ वार्ता ‘अच्छी’ रहेगी.
किम ने भी वार्ता से पहले कहा कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. बहुत सी बाधाओं को पार कर यहां तक पहुंचना संभव हो गया.बहरहाल, उम्मीद जताई जा रही है कि भले ही इस एक मीटिंग से सभी विवादों का समाधान न निकल पाए, पर इससे कोरियाई प्रायद्वीप और अंतत: पूरी दुनिया में शांति का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा.