जयपुर। राजधानी जयपुर में आज आयकर विभाग की टीम ने मंगलम बिल्डर्स ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापे मारी की है। सुबह से जयपुर में स्थित बनीपार्क, विद्याधर नगर और झोटवाड़ा में बिल्डर ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि इस छापेमारी में करीब 450 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई के दस्तावेज भी सामने आए हैं। आयकर विभाग को काफी दिनों से काली कमाई का इनपुट मिल रहा था। जिसके बाद ही अनकम टैक्स की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मंगलम ग्रुप से करीब 450 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई के सबूत मिले हैं। इस छापेमारी में आयकर विभाग के 200 से ज्यादा कर्मचारी शामिल हैं। कारोबारी बीएम अग्रवाल, उमेश अग्रवाल अर्जुन रेबारी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है। आयकर विभाग के अधिकारी बिल्डर्स के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रहे हैं। शाम तक आयकर विभाग इस संबंध में मीडिया से जानकारी साझा कर सकता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RSS कार्यकर्ता की जमीन नहीं नापने के चक्कर में नप गए अधिकारी, IAS और 3 PCS के निलंबन के बाद दो डीएम को नोटिस जारी
- Damoh Crime : मणिप्पुरम बैंक में नकली सोना रखकर फायनेंस कराने आए बदमाश पकड़ाए, एक नाबालिग सहित 2 युवकों पर FIR
- VIDEO: पूंछ पकड़कर तेंदुए का रेस्क्यू, जाल बिछाते समय अचानक आ धमका था तेंदुआ
- घर में लगी आग, दम घुटने से हुई मकान मालिक की मौत
- ‘साकार हो रहा पंडित दीनदयाल का सपना’, जमुई में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत, वाद्य यंत्र पर आजमाया हाथ