हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि देश को 500 परिवार ने लूटा है। आज देश आगे बढ़ रहा है, क्योंकि सारे चोरों के यहां सीबीआई और ईडी ने छापे मार दिए। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान से सियासी बवाल मच सकता है।
दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज इंदौर जिले के ग्राम हातोद में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश आगे कैसे बढ़ रहा है, इसलिए बढ़ रहा है कि सारी चोरियां खत्म कर दी और सारे चोरों के यहां CBI और ईडी ने छापा मार दिया।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘केजरीवाल टीवी पर चिल्लाता है कि सीबीआई और ईडी के छापे से पूरे देश में दहशत का माहौल है। उन्होंने युवाओं से पूछा कि क्या ईडी की आपके गांव में कोई दहशत है?.. पूरे देश में कोई दहशत नहीं है, अरे तुम 100 चोर लोग दहशत में हो।
गजब ! 50 हजार कमाने वाले को इनकम टैक्स ने थमाया 113 करोड़ का नोटिस, एक महीने का दिया समय
500 परिवार ने देश को लूटा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुल इस देश में 500 परिवार है, जिन्होंने देश को लूटा है। 500 परिवार से ज्यादा नहीं है। बता दें कि बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने कहा है कि ब्रिटिश शासन के बाद यानी 1947 में देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था। इसलिए पाकिस्तान का धार्मिक आधार पर हुए विभाजन के बाद बचा शेष भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ ही है। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने इंदौर में पत्रकारों से ये बात कही थी। पढ़िए पूरी खबर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक