संतोष गुप्ता,  जशपुर. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि जशपुर में नक्सल ऑपरेशन के लिए तैनात सीआरपीएफ की 81वीं बटालियन को फिलहाल यहां से शिफ्ट नहीं किया जाएगा. कुछ दिन पहले केन्द्र सरकार ने जशपुर जिले को नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट से बाहर कर दिया था. ऐसे में कयास लगाया जा रहा था की सीआरपीएफ कैंप को यहां से शिफ्ट किया जाएगा. लेकिन इस पर मुख्यमंत्री ने ये कहते हुए विराम लगा दिया कि फिलहाल ये बटालियन जशपुर में ही तैनात रहेगी.

अटलजी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अटलजी की ही देन है.