इंदौर. आध्यात्मिक गुरू भैय्यूजी महराज ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सिर पर गोली मारकर खुदकुशी की है. घटना के बाद उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनका निधन हो गया. इस घटना के बाद भारी तादाद में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जुट गए हैं.
हाल ही में मिला था राज्यमंत्री का दर्जा
भैय्यू जी महराज का राजनीतिक रसूख भी रहा है, उनको हाल ही में राज्यमंत्री का दर्जा शिवराज सरकार ने दिया था.
इसके अलावा कुछ समय पहले ही भैय्यूजी महराज ने दूसरी शादी की थी.
कौन हैं भय्यूजी महराज
भैय्यूजी महाराज का वास्तविक नाम उदयसिंह देखमुख है. उनका जन्म शुजालपुर के एक किसान परिवार में हुआ था. उनका मुख्य आश्रम इंदौर स्थित बापट चौराहे पर है. सदगुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट उनके सानिध्य में संचालित होता है. कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां उनके आश्रम में जा चुकी हैं. सद्भावना उपवास के दौरान मोदी ने उन्हें गुजरात बुलाया था. वे चर्चा में तब आए जब अन्ना हजारे के अनशन को खत्म करवाने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने उन्हें अपना दूत बनाकर भेजा था. बाद में अन्ना ने उनके हाथ से जूस पीकर अनशन तोड़ा था.