हेमंत शर्मा,रायपुर. पुलिस ने यहां पल्सर मोटर साइकिल चोरी कर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने धमतरी से बाइक चोरी की थी.  इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कि ये आरोपी बाइक को बेचने के फिराक में राजधानी में ही घूम रहे हैं . जिसके बाद गंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस आरोपी के संबंध में यह भी जानकारी दी है कि इससे पहले भी ये आरोपी बाइक चोरी करने के अपराध में जेल जा चुका है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास दो गाड़ियां बरामद की है.