राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल और दंगों पर बयानबाजी को लेकर सियासत हो रही है. अब आतंकवाद की एंट्री हो गई है. कांग्रेस में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur) को आतंकवादी बता दिया है. कांग्रेस मीडिया इंचार्ज केके मिश्रा (KK Mishra) ने कहा कि कांग्रेस पर दंगा फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन आतंकवादी प्रज्ञा ठाकुर को आपकी पार्टी ने टिकट क्यों दिया था.

आलोक शर्मा का वीडियो क्या मोहब्बत का संदेश दे रहा- केके

कांग्रेस मीडिया के अध्यक्ष केके मिश्रा (KK Mishra) ने आगे कहा कि आलोक शर्मा का वीडियो क्या मोहब्बत का संदेश दे रहा है. वीडियो किसी कांग्रेसी का होता, तो कलेक्टर रासुका लगा देते. ये प्रमाण नाकाफी हैं क्या ? दंगे कौन करवाता है, आतंकवादी गतिविधियों को कौन प्रोत्साहित करता है ?

क्या मुख्यमंत्री बनने तैयार हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए नेता प्रतिपक्ष गोविंद के बयान पर क्या बोले ?

कानून के राज में फैसले नहीं सुनाए जाते- बीजेपी

बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल (Rajneesh Agarwal) ने केके मिश्रा के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कानून के राज में फैसले नहीं सुनाए जाते. फैसले कोर्ट ही सुनाते हैं. इस तरह की भाषा बोलने से बचें. यहां संविधान का राज है. जनता जनादेश देकर सरकार बनाती है और निर्णय न्यायालय ही करती हैं.

MP के 6 उत्पादों को GI Tag का तमगा: ग्वालियर का कारपेट, भेड़ाघाट के स्टोनक्रॉप समेत ये प्रोडक्ट्स बने एमपी की पहचान, सीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज की सुरक्षा में सेंध: भोपाल में दिखा बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus