अजय शर्मा,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. राजधानी भोपाल में बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री आवास की चारों तरफ से बैरिकेटिंग की गई है, बावजूद इसके सीएम हाउस को सहकारिता के कर्मचारियों ने घेरा लिया.

सीएम हाउस के गेट तक सहकारिता के कर्मचारी पहुंच गए. सीएम को पौधारोपण करने निकालना था, लेकिन कर्मचारियों के घेराव के चलते सीएम 20 मिनट लेट हो गए. समूचे मध्य प्रदेश के सहकारिता विभाग के कर्मचारी पदोन्नति और वेतन विसंगति के मांगों को लेकर सीएम हाउस घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

मध्य प्रदेश में भाजपा के नाराज नेताओं को मनाएंगे 3 पूर्व प्रदेशाध्यक्ष समेत 14 नेता, जेपी नड्डा ने की शुरूआत, सभी जिलों में नेताओं की बढ़ने वाली है पूछपरख

इससे पहले फरवरी में सहकारी कर्मचारियों ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले का घेराव किया था. तब भी इनकी बात नहीं बनी थी. मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सभी वर्ग के कर्मचारी अपनी-अपनी मांगों को सरकार से मनवाने में लगे हुए है.

मप्र में सहकारिता कर्मचारियों का प्रदर्शन: मंत्री के बंगले का किया घेराव, वेतन वृद्धि समेत 4 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में डटे हैं कर्मचारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus