मध्यप्रदेश में एक ही परिवार के 2 बच्चे समेत 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. यह घटना दो अलग-अलग जिलों से सामने आई है, जहां नहाने के दौरान हादसा हुआ है. कांग्रेस विधायक भी नदी में तलाश करने पहुंचे थे. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है.
3 बच्चों की डूबने से मौत
पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाने के सिद्धिकला में तालाब में कुछ बच्चे नहाने गए थे, जहां नहाने के दौरान एक परिवार के 2 बच्चे समेत 3 लड़के डूब गए. जिससे तीनों की मौत हो गई. केवट परिवार के तीनों मृतक बच्चे बताए जा रहे हैं. घटना स्थल पर पुलिस सहित राजस्व की टीम मौजूद है. जिला अस्पताल में तीनों मासूम बच्चों का पोस्टमार्टम हो रहा है.
पूरा मामला कोतवाली थाने के शासन चौकी इलाके का है, जहां सिद्धि कला गांव के केवट परिवार फसल काटने के लिए अपने खेतों पर जाते हैं, लेकिन उनसे पहले उनकी तीन मासूम बच्चे खेतों पर पहुंचकर खेत के बगल में बने तालाब में घुसकर नहाने लगते हैं. तालाब की गहराई ज्यादा होने के चलते तीनों मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत गई. परिजन खेत काटने के बाद जब बच्चों की खोजबीन करते हैं, तो तालाब के बाहर तीनों मासूम बच्चों का कपड़ा दिखाई पड़ा. कपड़े के आधार पर परिजनों ने तत्कालिक रूप से पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों मासूम बच्चों के तालाब से शव बरामद कर लिया. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हाल है.
नर्मदा नदी सहस्त्रधारा के गहरे पानी में डूबा युवक
हर्षराज गुप्ता,खरगोन। जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर की सहस्त्रधारा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने परिवार के साथ नर्मदा नदी में पिकनिक मनाने के लिए गया था. इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया. गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को नर्मदा नदी से बाहर निकाल लिया है. घटना की जानकारी लगते धामनोद से कांग्रेस विधायक पंचली मीणा भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने भी नर्मदा नदी के अंदर लगभग 300 मीटर अंदर घुस युवक की तलाश की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. हादसे के बाद परिवारजनों में मातम पसरा हुआ है.
परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया था
पुलिस ने बताया कि कमलेश पिता कन्हैया पाटीदार उम्र 45 वर्ष अपने परिवार जनों के साथ नर्मदा नदी पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था. इस दौरान सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से युवक डूब गया. युवक के डूबने के बाद परिवारजनों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक