चंद्रकांत देवांगन,  दुर्ग.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर भाजपा की तैयारी जोरों पर है. भाजपा युवा मोर्चा ने सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकालकर शहरवासियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया. भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने इंदिरा मार्केट, जवाहर चौक होते हुए शहर के कई घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में 14 जून को होने वाली नरेंद्र मोदी की सभा में आने का निमंत्रण दिया.

सरोज पांडे के साथ महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला अध्यक्ष उषा टावरी समेत कई भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल थे.