इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा की बेटी ने अमेरिका में देश और जिले का नाम रोशन किया है. अमेरिका के सिएटल में हो रहे मिसेज इंडिया एलीट 2023 प्रतियोगिता में भाग लेकर अनुभूति डोंगरे ने अपने सपनों का ताज अपने नामकर खंडवा का गौरव बढ़ाया है. अनुभूति ने इससे पहले महाकुंभ न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वाक किया था. विगत दिनों अमेरिका के सिएटल में मिसेज इंडिया एलीट 2023 का आयोजन हुआ. पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन की उपस्थिति में अनुभूति को यह खिताब दिया गया. अनुभूति खण्डवा के अरुण कुमार साध की पुत्री है, जो कई सालो से अमेरिका में रह रही है.

अमेरिका में मिले अनुभूति को इस ताज के बाद खंडवा में अनुभूति के माता पिता काफी खुश है. अनुभूति की मां काफी खुश है. उनका कहना है कि आज बेटी ने अमेरिका में देश का और खंडवा का मान बढ़ाया है. मेरा बचपन से सपना था. फैशन डिजाइनर बनने का सपना बेटी ने पूरा कर दिया हम सब काफी खुश है.

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का पहनावे पर बड़ा बयानः जैन समाज के कार्यक्रम में लड़कियों को बताया शूर्पनखा, कहा- मन करता कि पांच सात जड़ दूं

खंडवा की बेटी ने यूएसए में खंडवा का नाम रोशन किया तो शहर के समाजसेवीयो नहीं भी बेटी अनुभूति के माता पिता का उनके घर जाकर सम्मन किया. समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा की बेटी ने शहर का नाम रोशन किया है. खंडवा सुपरस्टार किशोर कुमार की नगरी है. यहां पर हर विधा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उन्हें सही प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus