स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट की दुनिया में आज महेंन्द्र सिंह धोनी बहुत बड़ा नाम है, एम एस धोनी भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आज भी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में उनका कोई तोड़ नहीं है, माही की उम्र भले ही 36 साल की हो चुकी है, लेकिन आईपीएल सीजन-11 में जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया हर कोई एक बार फिर से उनका कायल हो गया, उनकी बल्लेबाजी देखकर हर कोई यही कह रहा था कि पुराना वाला माही खेल रहा है, वाकई इस बार आईपीएल में एम एस धोनी अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस बार धोनी की बल्लेबाजी को लेकर एक और सवाल था जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता था, कि अचानक से धोनी ने अपनी बल्लेबाजी ऑर्डर क्यों बदल ली, क्योंकि माही इस बार आईपीएल के सीजन-11 में लगातार ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आए, और अब खुद धोनी ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों अपनी बल्लेबाजी ऑर्डर चेंज की।
धोनी ने खोला राज
आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक बार फिर से चैंपियन बन गई, और इस टीम के कप्तान एक बार फिर से एम एस धोनी ही थे, सबकुछ वही था, इस बार बस एक बदलाव हुआ, एम एस धोनी ने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ रन बरसाए, चौके छक्कों की बारिश की, धोनी की बल्लेबाजी देखकर हर कोई खुश नजर आया। और अब धोनी ने खुद बताया है कि आखिर उन्होंने क्यों आईपीएल के इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव किया है।
धोनी के मुताबिक अब वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए फंसा हुआ महसूस करते हैं, इसलिए अब थोड़ा ऊपर आकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक धोनी ने कहा मेरी सोच साफ थी कि मैं अब ऊपर आकर बल्लेबाजी करना चाहता हूं, क्योंकि बढ़ते उम्र के कारण, लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मैं फंसा हुआ फील करता हूं। धोनी ने आगे कहा कि मैं इस बात को आश्वस्त करना चाहता था कि मैं मैच को खत्म करने और टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी लूं, लेकिन निचले क्रम में आते हुए मैं अपने आप को समय नहीं दे पा रहा था, धोनी ने कहा इसलिए मेरे लिए ये मुश्किल था, इसीलिए मैंने ऐसी टीम बनाई जिसकी बल्लेबाजी में गहराई हो, जिससे मैं टॉप ऑर्डर में आकर खेल सकूं, मेरे लिए ऊपर आने का मतलब तीसरे चौथे या और किसी नंबर पर बल्लेबाजी करने से नहीं है, बल्कि इस बात से है कि मेरे पास ओवर कितने बचे हुए हैं।
आईपीएल सीजन-11 में धोनी का कमाल
आईपीएल सीजन-11 में एम एस धोनी ने जरूर बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव किया, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली, आईपीएल के इस सीजन में माही ने 16 मैच में 455 रन बनाए, और टीम के लिए जरूरत के समय बड़ी पारी खेली।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बनी चैंपियन
एम एस धोनी की कप्तानी चेंन्नई सुपरकिंग्स की टीम हर सीजन में बेहतरीन खेल दिखाने में कामयाब रही है, दो साल के बैन के बाद टीम ने आईपीएल सीजन-11 में वापसी की, और चैंपियन बनने में कामयाब रही, आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम साल 2010, 2011 और 2018 में तीन बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अबतक आईपीएल के 9 सीजन में हिस्सा ली है, और हर बार प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है।
टीम इंडिया में क्या होगा बल्लेबाजी ऑर्डर?
आईपीएल सीजन-11 में एम एस धोनी ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए अब सवाल यही है कि क्या अब परमानेंट तौर पर माही की बल्लेबाजी ऑर्डर टीम इंडिया से खेलते हुए भी बदल जाएगी, क्या धोनी को टॉप ऑर्डर में ही अब बल्लेबाजी कराया जाएगा, क्योंकि धोनी ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन टी-20 और वनडे फॉर्मेट में अभी भी टीम से खेलते हैं, टीम के मेन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, और प्लेइंग इलेवन में इनकी एक अहम जगह होती है, इतना ही नहीं जिस हिसाब से अभी एम एस धोनी खेल रहे हैं, और उनका फिटनेस है, उसे देखते हुए 2019 वर्ल्ड कप में भी उनका अहम रोल रहने वाला है, ऐसे में देखना ये है कि अब क्या एम एस धोनी टीम इंडिया से खेलते हुए भी टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करेंगे, मैच फिनिशर की भूमिका किसी और बल्लेबाज को निभानी पड़ेगी, वैसे भी पिछले कुछ मैच में ये देखने को भी मिला है, हार्दिक पंड्या और केदार जाधव को मैन फिनिशर के तौर पर भारतीय टीम में लगातार आजमाया जा रहा है, और धोनी को बल्लेबाजी ऑर्डर में प्रमोट किया जा रहा है।