Rajasthan News: धौलपुर जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र में बाइपास के पास खेतों में एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। युवक के पीठ और गले में गोली लगी है। पुलिस ने युवक को बाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों ने इलाज के दौरान पाया कि युवक के गले में गोली फंसी है। जिसके कारण उले जयपुर रेफर कर दिया गया है। घायल युवक के भतीजे प्रदीप के अनुसार घर से वह शाम को 5 बजे बाड़ी सब्जी लेने के लिए निकला था।
जिसके बाद पुलिस ने रात में परिजनों को फोन कर सूचना दी कि युवक जनक सिंह गोली लगने से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजन बाड़ी अस्पताल पहुंचे।
घायल युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे संत नगर रोड पर किसी युवक ने गोली मारी थी, जिसके बाद उसे बाइपास के पास खेतों में पटककर चला गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- गौ हत्यारों को अगर चुनकर सत्ता देंगे तो वो गौ हत्या करेंगे ही, लेकिन अब लाखों गौ-मतदाता गाय की रक्षा के लिए संकल्पित हैं- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
- रिश्वत की हवसः चपरासी से 5 हजार घूस लेते आदिवासी विकास विभाग का सहायक आयुक्त गिरफ्तार
- पूर्व बीजेपी विधायक के बंगले पहुंची वन विभाग की टीम: IT की रेड में मिला था तीन मगरमच्छ, वन्य जीवों का रेस्क्यू करेगा अमला
- दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS की बड़ी कार्रवाई: रांची से अलकायदा के फरार आतंकी को किया गिरफ्तार
- ‘सॉरी मॉम-डैड, मैं…,’सुसाइड नोट लिख 20 साल की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की आत्महत्या, जानिए पूरी घटना