दिल्ली. राष्ट्रीय अध्यक्ष दल के सुप्रीमो लालू यादव की परेशानियां कम ही नहीं हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक उनके दानापुर के रूपसपुर इलाके में निर्माणाधीन मॉल को ईडी ने मंगलवार को सील कर दिया है. मंगलवार को ईडी के कई अधिकारी मॉल पहुंचे और तालाबंदी कर उसे सील कर दिया.
बता दें कि ईडी ने ये मॉल पर कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद किया है. ज्ञात हो कि 750 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहार के इस मॉल को सबसे बड़ा मॉल कहा जा रहा था. मॉल की जमीन राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के नाम पर है. आपको बता दें मॉल की जमीन का खुलासा बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने किया था.
आईटी डिपार्टमेंट ने भी की थी कार्रवाई
सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि इस मॉल का निर्माण स्टेट इन्वायरमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी की अनुमति के बिना शुरू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि लालू जानते थे कि उनका बड़ा बेटा तेज प्रताप बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री है और ऐसे में मॉल के लिए जरूरी पर्यावरण मंजूरी लेना उन्होंने जरूरी नहीं समझा और इसका उल्लंघन करते हुए मॉल के निर्माण का काम शुरू करा दिया. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस मॉल की मिट्टी को पटना चिड़ियाघर में 90 लाख में बेचा गया. इसके बाद ईडी ने तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ भी की थी.
गौरतलब है कि इससे पहले ईडी से पहले आईटी डिपार्टमेंट ने भी इस मॉल पर कार्रवाई की थी. इसके अलावा राजद प्रमुख चारा घोटाला मामले में भी दोषी पाय गए थे और उन्हें जेल में भी रहना पड़ा. फिलहाल लालू बेल पर हैं.