अभिषेक सेमर,बिलासपुर. तखतरपुर में एक सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गये है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही पुलिस ने इस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को तखतपुर के खम्हरिया गांव में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह बस तखतपुर से पथरिया आ रही थी. हादसे बस में सवार 7 यात्री घायल हो गये है. जिन्हें उपचार के लिए खम्हरिया उपस्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से 4 घायलों को गंभीर चोटें आने के कारण बिलासपुर के लिए रेफर किया गया है.

वहीं पुलिस ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर बस सहित जगह का मुआयना किया है और मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.