रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इस सेंटर से नया रायपुर की होगी मॉनिटरिंग. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रधानमंत्री इस सेंटर में 20 से 22 मिनट बिताएंगे. ये सेंटर देश का अकेला ऐसा सेंटर है जहां यूटिलिटी से लेकर बिजली, पानी, ट्रैफिक सिस्टम, वाटर सप्लाई सिस्टम समेत पूरा कमांड और कंट्रोल सेंटर होगा. ये देश का यूनिक सेंटर है.
भिलाई में पीएम के कार्यक्रम के लिए बनाये गए आमंत्रण पत्र में कांग्रेसी सांसद ताम्रध्वज साहू का नाम नहीं छापने के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा – जिसका जिसका नाम कार्ड में देना है उसके लिए हमने लिखित परमिशन ली है, जिन्होंने परमिशन दिया है उनका नाम कार्ड में शामिल है.