ODI WORLD CUP 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा नियमों के उल्लंघन के लिए खिलाड़ियों को दंडित करता है. बावजूद इसके मैदान पर खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर प्लेऑफ 2023 के 13वें मैच के दौरान आईसीसी के नियमों का उल्लंघन देखने को मिला. यूएसए और जर्सी के बीच चार अप्रैल को यह मुकाबला यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, विंडहोक में खेला गया था. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी भिड़ गए थे. इस मामले में तीन खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई है. वहीं एक खिलाड़ी पर बैन लगाया गया है.
बता दें कि, आईसीसी (ICC) ने तेज गेंदबाज अली खान पर दो मैचों का बैन लगाया है. मैच में खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 9.4 ओवर में 32 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. लेकिन उनकी एक गलती के चलते उन पर बैन लग गया. दरअसल, मैच के दौरान तीन प्लेयर्स के बीच कहासुनी और झड़प देखने को मिली थी. इसमें यूएई के अली खान और जसदीप सिंह के अलावा जर्सी के इलियट माइल्स शामिल थे. इन तीनों खिलाड़ियों को ही आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 का दोषी पाया गया है. इस कारण अली खान को USA के लिए अगले दो मैच खेलने से बैन कर दिया गया है.
बता दें कि, अली खान आईपीएल का हिस्सा भी रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2020 में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि इंजरी के चलते वह कोई भी मैच नहीं खेल सके थे और पूरे सीजन से ही बाहर हो गए थे. बैन के अलावा अली खान पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा जसदीप सिंह और इलियट माइल्स को बैन नहीं किया गया, लेकिन इन पर जुर्माना लगा है. तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है, जिसके बाद इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक