ODI WORLD CUP 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा नियमों के उल्लंघन के लिए खिलाड़ियों को दंडित करता है. बावजूद इसके मैदान पर खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर प्लेऑफ 2023 के 13वें मैच के दौरान आईसीसी के नियमों का उल्लंघन देखने को मिला. यूएसए और जर्सी के बीच चार अप्रैल को यह मुकाबला यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, विंडहोक में खेला गया था. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी भिड़ गए थे. इस मामले में तीन खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई है. वहीं एक खिलाड़ी पर बैन लगाया गया है.

बता दें कि, आईसीसी (ICC) ने तेज गेंदबाज अली खान पर दो मैचों का बैन लगाया है. मैच में खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 9.4 ओवर में 32 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. लेकिन उनकी एक गलती के चलते उन पर बैन लग गया. दरअसल, मैच के दौरान तीन प्लेयर्स के बीच कहासुनी और झड़प देखने को मिली थी. इसमें यूएई के अली खान और जसदीप सिंह के अलावा जर्सी के इलियट माइल्स शामिल थे. इन तीनों खिलाड़ियों को ही आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 का दोषी पाया गया है. इस कारण अली खान को USA के लिए अगले दो मैच खेलने से बैन कर दिया गया है.

बता दें कि, अली खान आईपीएल का हिस्सा भी रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2020 में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि इंजरी के चलते वह कोई भी मैच नहीं खेल सके थे और पूरे सीजन से ही बाहर हो गए थे. बैन के अलावा अली खान पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा जसदीप सिंह और इलियट माइल्स को बैन नहीं किया गया, लेकिन इन पर जुर्माना लगा है. तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है, जिसके बाद इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.