Delhi MCD Mayor Election: नई दिल्ली. दिल्ली के महापौर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इसको लेकर आज  निगम अधिसूचना जारी कर सकता है. अधिसूचना में नामांकन करने की तारीख के साथ ही महापौर चुनाव की तारीख भी होगी. आप आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव के लिए यह तारीख तय की है.

 दिल्ली में नगरपालिका चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे और रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किए गए थे. आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी (आप) की नेता शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को मेयर चुनी गईं. उन्होंने 31 मार्च को मेयर पद पर अपना 38 दिन का कार्यकाल पूरा किया. नियमों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को 30 अप्रैल से पहले पूरा करना होगा.

 अभी वर्तमान में दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज है. पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय महापौर हैं. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस बार महापौर चुनाव में उन्हें दोबारा मौका देगी. दिल्ली नगर निगम में महापौर का चुनाव हर नए वित्तीय वर्ष में होता है.

  महापौर का पिछला चुनाव 22 फरवरी को हुआ था जिसमें आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय ने जीत हासिल की थी. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए फिर से महापौर चुनाव होगा. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शैली के दाबारा उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि यह पार्टी तय करेगी.

अधिकारियों ने बताया कि अब मौजूदा महापौर ही नई तारीख तय करेंगी, उसे एलजी से मंजूरी की जरूरत नहीं है. संभावित 26 अप्रैल को ही महापौर और उप महापौर दोनों के चुनाव होंगे. वहीं, स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव का मसला कोर्ट में है जिसपर 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है. कोर्ट के निर्णय के बाद ही इसपर फैसला होगा.

शैली ओबेरॉय के बारे में कुछ खास बातें

39 साल की शैली ओबेरॉय के पिता का नाम सतीश कुमार ओबेरॉय है.

शैली की एक बहन और एक भाई भी हैं, बहन का नाम मिली और भाई का नाम तुषार ओबेरॉय है.

शैली ओबेरॉय 2013 में एक कार्यकर्ता के रूप में आम आदमी पार्टीं में शामिल हुई थीं.

2020 तक वे पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रहीं.

पार्षद के रूप में पश्चिमी दिल्ली से पहली बार जीत दर्ज की.

शैली ने दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर से चुनाव लड़ा और प्रतिद्वंद्वी दीपाली कुमारी को 269 वोटों से हराया.