शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर कांग्रेस विशेष तैयारी में जुट गई है। दरअसल, कांग्रेस ने आशंका जताई है कि मतगणना में बीजेपी प्रशासनिक तंत्र का गलत इस्तेमाल कर अपने पक्ष में परिणाम घोषित करा सकती है। लिहाजा अब एजेंटों को कांग्रेस काउंटिंग की स्पेशल ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग में यह बताया जाएगा कि कैसे, किस स्तर पर गड़बड़ी को अंजाम दिया जा सकता है। इसके अलावा किस परिस्थिति में क्या कदम उठाने होंगे। 

MP में मिड डे मील के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: 1 मई से स्कूल बंद, फिर भी कागजों में बांटा जा रहा मध्याह्न भोजन 

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने बताया कि बीजेपी हर प्रकार के हथकंडे अपना रही है। चुनाव आयोग 11 दिन बाद आंकड़े जारी कर छह फीसदी मतदान की बढ़ोतरी का दावा करता है। सवाल यह है कि क्या स्ट्रांग रूम से मशीन बाहर आई या बीजेपी के कार्यकर्ता गुपचुप तरीके से स्ट्रांग रूप में घुसे। आखिर चुनाव आयोग क्यों इतने दिनों तक सोता रहा। उन्होंने यह भी कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में 17 सीटों पर भी मतगणना में गड़बड़ी कर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इसमें विधानसभा चुनाव की हाईप्रोफाइल सीट सुरखी भी शामिल थी। लिहाजा गड़बड़ियों को रोकने के लिए एजेंटों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। 

कांग्रेस की तैयारी पर बीजेपी ने निशाना साधा

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने बताया कि मोदी के मूल मंत्र पर बीजेपी चलती है। कांग्रेस इस बार न तो खाता खोल पाएगी न ही राजनीतिक साख बचा पाएगी। जनता के बीच अपना जनाधार खो चुके कांग्रेसी अब अपनी हार की पहले से ही प्लानिंग कर रहे हैं। दावा किया कि स्पेशल ट्रेनिंग या टेक्निक से चुनाव नहीं जीता जाता। लोगों के दिल में जगह बनाने पर ही सेवा का अवसर मिलता है। जनाधार खो चुकी कांग्रेस बीते विधानसभा चुनावों को लेकर ऊलजलूल बातें कर रही है। सिर्फ आलोचना और आरोप की सियासत ही कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा है। कांग्रेस के पास अब एजेंट भी नहीं बचे हैं। ऐसे में न्यू पेड वर्कर्स को काम पर लगाने प्रशिक्षण देने की तैयारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H