Kajal Hindustani Arrested: रामनवमी पर गुजरात के गिर में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाली एक्टिविस्ट काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani) को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस भड़काऊ भाषण के बाद 1 अप्रैल को ऊना में हिंसा हुई. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से काजल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani) ने 30 मार्च को रामनवमी समारोह के तहत ऊना के श्री रामकृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित ऊना के टॉवर चौक में एक जनसभा को संबोधित किया था. पुलिस का कहना है कि, उनके भाषण के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था. माहौल को बिगाड़ने के लिए पुलिस ने 1 अप्रैल को दो समुदायों के नेताओं की एक बैठक बुलाई. हालांकि बैठक के दौरान ही दोनों समुदायों के नेताओं ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में तीखी नोकझोंक की. बाद में लगभग 200 लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई और कथित तौर पर लोगों और राहगीरों के घरों पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी गई. साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ करके हिंसा भी की गई थी.

कौन हैं काजल हिंदुस्तानी

काजल हिंदुस्तानी गुजरात के जामनगर में रहती हैं. उनका असली नाम काजल सिंगला है. काजल सिंगला अपने सोशल मीडिया पेजों पर खुद को एक ‘राष्ट्रवादी’ और ‘सामाजिक कार्यकर्ता’ के रूप में दिखाती है. काजल विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रमों में अक्सर नजर आती हैं. उनका कहना है कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है. ट्विटर पर काजल के 92,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनमें पीएम मोदी भी उन्हें फॉलो करते हैं. साथ उनकी वेबसाइट में इस बात का भी दावा किया गया है कि, उन्होंने 2019 में राजस्थान में भाजपा नेता ओम बिरला के लोकसभा चुनाव अभियान में भाग लिया था.