मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Morena) के यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर ऑफिस में बैठकर स्टाफ के साथ शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि यातायात प्रभारी ने वीडियो जारी कर इसे साजिश बताया है।
वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर अपने ऑफिस में बैठे हुए हैं। साथ ही कुछ अन्य कर्मचारी भी हैं। टेबल में शराब की बोतल के साथ नमकीन की पैकेट और पानी की 2 बोतलें के अलावा डिस्पोजल गिलास भी है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से खचाखच भरी बस, मची चीख-पुकार, इतने लोग घायल
यातायात थाना प्रभारी ने बताया साजिश
यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि दो तीन-महीने पहले वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन पकड़ा गया था, तलाशी लेने पर वाहन से शराब की खाली बोतल और कुछ सामग्रियां मिली थी। मेडकिल कराने पर वाहन चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई। मैं ऑफिस में बैठा हुआ था, तभी जब्त खाली बोटल और अन्य सामान लेकर स्टाफ पहुंचा। वहां चेक कर रहे थे। तभी किसी ने वीडियो बना लिया। जबकि हमने वाहन चालक पर कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक