हेमंत शर्मा,रायपुर. पुलिस ने आज एक बड़े मामले का खुलासा किया है. रायपुर एसपी अमरेश मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया है कि उसे एक नाईजीरियन गिरोह को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जानकारी दी है कि ये गिरोह के सदस्य महिलाओं के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करते थे. फिर उनको अपने प्रेम जाल में फंसाकर वीडियो और फोटो के नाम से ही ब्लैकमेल किया करते थे.
इस संबंध में एक ऐसा ही मामला रायपुर सिविल लाइन थाने में आया. जिसमें पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दराते हुए. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए हैं. और उसे ब्लैकमेल कर 7 लाख रुपए अलग-अलग खाते में जमा करवाए.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू की और पुलिस की टीम को क्राइम ब्रांच को दिल्ली रवाना किया. जहां 10 दिन तक अभियान चलाकर पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के अलावा कुल 3 और लोग भी ऐसा ही काम किया करते थे और कई महिलाओं का इसी प्रकार से चकमा दे चुके थे.
पुलिस ने गिरोह के पास से, 10 लेपटॉप के साथ 20 से ज़्यादा मोबाइल और टेबलेट भी बरामद. इसके अलावा 3 पासपोर्ट के साथ कैश भी बरामद. इसके अतिरिक्त पुलिस ने यह भी बताया है कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड कैनिथ ओसिटा डिमा है. जो पूरे ठगी के नेटवर्क को संचालित करता था. बहरहाल पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ में जुटी है.