प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के बोड़ला विकासखण्ड में धूमाछापर के जंगल में पुलिस सर्चिंग पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कलेक्टर अवनीश शरण ने पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार दण्डाधिकारी जांच के लिए अभिषेक अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला को जांच के लिए नियुक्त किया है. जांच के लिए 6 बिन्दु निर्धारित किए गए हैं.
जांच के लिए निर्धारित बिन्दू इस प्रकार हैं-
- घटना दिनांक को थाना तरेंगांव जंगल क्षेत्र अंतर्गत धूमाछापर जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का संपूर्ण घटना क्रम क्या है.
- पुलिस एवं नक्सलियों के मध्य फायरिंग किन परिस्थितियों में कितनी एवं कैसे हुई.
- क्या घटना स्थल से कोई गोला बारूद भी बरामद की गई है.
- क्या इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त हुई थी.
- घटना स्थल से संबंधित अन्य कोई महत्वपूर्ण तथ्य जो जांच अधिकारी प्रतिवेदन में सम्मलित करना उचित समझे. क्या नक्सलियों के मुकाबले पुलिस बल की संख्या पर्याप्त थी.