आमतौर पर घरों में पक्षियों का आना जाना बना ही रहता है. लेकिन इन पक्षियों के घर आने उनके घोसला बनाने का अपना कुछ विचार होता है. इसके सम्बंध में हमारे धार्मिक मान्यताओं में अलग-अलग मत हैं. हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ पक्षियों का घर में घोसला बानना शुभ माना गया है.

गौरैया से दूर हो जाते हैं वास्तु दोष

कहा गया है कि अगर गौरैया हमारे घर में घोसला बनाती है, तो मानना चाहिए कि सुख-शांति और सौभाग्य आने वाला है. साथ ही हमारे ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि गौरैया के घर में घोसला बनाने से कई तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. ऐसे में गौरौया के घोसले को कभी भी हटाना नहीं चाहिए. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …

गौरैया के घोसले का दिशा विचार

वहीं, जानकार गौरैया के घोसले बनाने में दिशा का विचार भी करते हैं. दिशा विचार में कहा गया है कि अगर गौरैया पूर्व दिशा में अपना घोसला बनाती है, इससे घर के लोगों का मान-सम्मान बढ़ता है. Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …

वहीं अगर गौरैया अपना घोसला दक्षिण-पूर्व अग्नेय कोण में बनाती है तो इसका अर्थ है कि बहुत जल्दी घर में मांगलिक कार्य होने वाले हैं. अगर गौरैया का घोंसला दक्षिण दिशा में है तो इसे माना जाता है कि बहुत जल्दी धन में वृद्धि होने वाली है. वहीं कहा गया है कि अगर दक्षिण-पश्चिम में गौरैया घोंसला बनाएं तो परिवार के सदस्यों की आयु बढ़ेगी.

इन सभी मान्यताओं के आधार पर ही कहा जाता है कि गौरैया के घोंसला बनाने से हमें कही भी नुकसान नहीं है. गौरैया की आवाज काफी मनमोहक होती है.