फैशन की परिभाषा और तरीका समय के साथ बदलता रहता है. जो फैशन कल था, वो आज नहीं है और जो फैशन आज है, वो आने वाले कल में नहीं होगा. ऐसे में आज के समय में Nail Art का फैशन बहुत उभरकर सामने आया हैं. नाखूनों को आकर्षक बनाने के लिए ज्यादातर महिलाएं नेल आर्ट की मदद लेती हैं. इसके लिए महिलाएं पार्लर जाना पसंद करती हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो घर में पर ही इससे जुड़ी आम चीजों का इस्तेमाल करके अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार परफेक्ट नेल आर्ट बना सकती हैं. आज हम आपको Nail Art करने के कुछ टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके किट में जरूर होने चाहिए.

डॉटिंग टूल्स

नेल आर्ट बनाने के लिए Nail Art किट में डॉटिंग टूल्स का होना बेहद जरुरी है. यह नाखूनों पर डॉट बनाने में मदद करता हैं. यदि आप नेल आर्ट करना सीख रहे हैं, तो आपके लिए घर पर ऑन-फ्लीक नेल आर्ट बनाने के लिए एक डॉटिंग टूल का इस्तेमाल सबसे अच्छा तरीका हो सकता है. आप या तो नेल पेन में निवेश कर सकते हैं या टूथपिक, बॉबी पिन, ऑरेंज स्टिक या पेंसिल जैसी नुकीली वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं, जो भी उपलब्ध हो. Read More – Hanuman Janmotsav 2023 : सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्र की उपस्थिति में करें हनुमान जन्मोत्सव की पूजा, बरतें ये सावधानियां …

स्ट्रिपिंग टेप

अपने Nail Art को आकर्षक बनाने के लिए सुपर पतली स्ट्रिपिंग टेप का प्रयोग करें. आप या तो इन मैटेलिक टेप्स का इस्तेमाल अपने नेल आर्ट को बनाने के लिए कर सकती हैं या सुपर स्ट्रेट लाइन्स बनाने के लिए और फिर इसे हटा सकती हैं. एक रंगीन स्ट्रिपिंग टेप उन सभी के लिए बहुत मददगार हो सकता है, जो बिना गड़बड़ किए अपने नाखूनों पर ग्राफिक डिजाइन और सीधे किनारे बनाना चाहते हैं.

ट्वीजर

Nail Art करते हुए आपको कई चीजों की जरुरत होती है जिसे नेल आर्ट करते समय आप नाखूनों पर लगाती हैं. इन चीजों को लगाने के लिए आपको छोटी चिमटी या ट्वीजरकी जरूरत पड़ सकती है, जिसकी मदद से भी आप इन सजाने की चीजों को अपने नाखूनों पर लगा सकती हैं.

स्ट्रिपर ब्रश

आप या तो किसी ब्यूटी स्टोर से स्ट्रिपर ब्रश ले सकती हैं या अपने नाखूनों पर जटिल विवरण और पतली रेखाएं बनाने के लिए पतले पेंट ब्रश का उपयोग कर सकती हैं. सुनिश्चित करें कि आपने अपने ब्रश को किसी अन्य रंग में डुबाने से पहले नेल पॉलिश रिमूवर से ठीक से साफ कर लिया है. Read More – बच्चों से जरूर कहें ये सब बातें, बच्चे होंगे मोटिवेट और बढ़ेगा उनका आत्मविश्वास …

टोपकोट और बेसकोट

अपनी Nail Art किट में एक अच्छी क्वालिटी और जल्दी सूखने वाला टोपकोट जरूर शामिल करें. टोपकोट की मदद से आप अपने नाखूनों पर शाइन ला सकती है. अपने नेल्स के हिसाब से बेसकोट शामिल करें. आपके नाखूनों को अगर कैल्शियम की जरुरत है तो कैल्शियम बिल्डर की मदद लें. इसके लिए नेल पेंट लगाने से पहले बेसकोट लगाना बिल्कुल ना भूलें.

नेलपेंट रिमूवर

रिमूवर की जरुरत नेल पॉलिश को हटाने के लिए किया जाता है. इसके लिए नेल पॉलिश रिमूवर वाइप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इन वाइप्स का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि इसमें एसीटोन और एल्कोहल नहीं होता है.