अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Government) सरकार आपत्तिजनक वेब सीरीज (Web Series) पर प्रतिबंध (Ban) लगा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इसका संकेत दिया है। सीएम ने कहा है कि महाराज श्री देवकीनंदन ठाकुर जी (Shri Devkinandan Thakur Ji) ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी हाल ही में प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

महाराज जी भागवत कथा और मैं लाड़ली बहना कथा कह रहा हूं-सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने यह बात देवकीनंदन ठाकुर जी के प्रवचन कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री शिवराज ने दशहरा मैदान, तात्या टोपे नगर पहुंच कर महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने सीएम शिवराज को राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराज जी भागवत कथा कह रहे हैं। मैं आजकल लाडली बहना (Ladli Bahna) कथा कह रहा हूं।

MP Morning News: CM शिवराज आज जबलपुर के दौरे पर, नवीन महाधिवक्ता कार्यालय का शिलान्यास और प्रबुद्धजनों से करेंगे संवाद, राजधानी में स्थाई कर्मियों का प्रांतव्यापी आंदोलन

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया। इसके पूर्व महाराज जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद वी.डी. शर्मा, हितानन्द शर्मा, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus