Rajasthan News: उदयपुर. पिता की लाठी से वारकर हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. गोगुन्दा थाने में गत 8 जनवरी 2022 को कानाराम ने अपने भतीजे मालरिया तला गोगुन्दा निवासी ताराचंद गमेती के खिलाफ उसके पिता हमेरा गमेती की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने आरोपी ताराचंद को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया. लोक अभियोजक ने 17 गवाह व 23 दस्तावेज पेश कर तर्क दिया कि आरोपी पर पिता की हत्या का संगीन आरोप है. इसे कठोर से कठोर दंड से दंडित किया जाना चाहिए. आरोप सिद्ध होने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने आरोपी को धारा 302 में आजीवन कारावास, दस हजार रुपए व धारा 341 में एक माह की कैद व 100 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई.
यह था मामला
परिवादी कानाराम ने रिपोर्ट में बताया कि 7 जनवरी को बड़े भाई हमेरा के घर लडऩे झडऩे की आवाज आ रही थी. मौके पर जाकर देखा तो भतीजा ताराचंद उसके पिता हमेरा से झगड़ा करते हुए लठ से मारपीट कर रहा था. मारपीट में सिर में चोट लगने से हमेरा की मौत हो गई. परिवादी का कहना था कि भतीजा कोई कामकाज नहीं करता था, पिता हमेरा उसे कहता था तो वह उसके साथ आए दिन झगड़ा करते हुए मारपीट करता था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा
- उप राष्ट्रपति ने किया ‘नमो घाट’ का उद्घाटन, CM योगी को बताया तपस्वी, बोले – विकास के लिए PM की तरह प्रतिबद्ध
- शादी का कोट पहनकर दो युवक बन गए TC… लगे यात्रियों की टिकट चेक करने, अब पहुंचे जेल
- छत्तीसगढ़ पारिस्थितिकी पुनर्स्थापन नीति पर द्वितीय राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला, नवा रायपुर में 18 नवंबर को होगा आयोजन
- तो क्या अभिषेक बनर्जी ही संभालेंगे बंगाल की सियासत? पहले कुणाल घोष और अब कबीर की मांग