भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों के बीच पहुंचे. जबकि उन्हें एसपीजी ने लोगों से कुछ दूरी बनाकर रखने की सलाह दी थी. नरेंद्र मोदी रायपुर से भिलाई हैलीपैड पहुंचे और वहां से जैसे ही वे भिलाई स्टील प्लांट की ओर रवाना हुए, तो सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका अभिवादन किया. ये लोगों मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.

जिसे देख मोदी खुद को रोक नहीं सके और चलती गाड़ी से अपना शरीर बाहर निकाल कर लोगों का अभिवादन किया. इतना ही नहीं कुछ दूर जाने के बात मोदी गाड़ी से बाहर उतर आये और उन्होंने सड़क के किनारे लोगों से मुलाकता की और हाथ भी मिलाया.

बता दें कि सुरक्षा को लेकर पिछले दिनों हुए खुलासे के बाद एसपीजी ने प्रधानमंत्री मोदी को किसी भी रोड शो और खुले में कार्यक्रम न करने की सलाह दी थी. लेकिन इसके बावजूर मोदी आज लोगों के उत्साह को देख कुछ को उनके बीच जाने से नहीं रोक सके.

इस तरह के किसी भी रोड और खुले कार्यक्रम ना करने का अनुरोध किया था. लेकिन आज प्रधानमंत्री ने लोगों के उत्साह को देखकर अपना सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.