भिलाई. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में की. प्रधानमंत्री ने भिलाई स्टील प्लांट की तारीफ करते हुए कहा कि इस संयंत्र का न केवल देश के विकास में बड़ा योगदान है बल्कि मानवता के विकास में भी इसका बड़ा योगदान है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से उनका गहरा नाता है, वे छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले से ही लगातार हर साल इस इलाके में आते रहे हैं. वे कई बार मोटरसाइकिल से भी भिलाई-दुर्ग आए हैं.

 

नक्सलियों को पीएम का जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर तरह की हिंसा का एक ही जवाब है, विकास…विकास और विकास से विकसित हुआ विश्वास. पीएम ने कहा और इसी विश्वास को बढ़ाने का काम कर रहे हैं डॉ रमन सिंह. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस बस्तर का नाम हिंसा और बंदूक बन गई थी आज उसको हवाई अड्डे के लिए जाना जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी भाईयों के हितों को ध्यान में रखते हुए वनाधिकार कानून को और मजबूत किया जा रहा है.  इस दौरान भिलाई में उनकी सभा में भारी तादाद में लोग मौजूद रहे. वहीं सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे.

22 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात   

प्रधानमंत्री मोदी ने आज भिलाई में आईआईटी के नए भवन का भूमिपूजन किया, जगदलपुर-रायपुर हवाई सेवा की शुरुआत की. इसके अलावा भी कई विकास कार्यों की सौगात दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सरकार आदिवासियों के शिक्षा, स्वाभिमान और सम्मान को ध्यान में रखते हुए भी काम कर रही है। आदिवासी बच्चों में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिए देशभर में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं.  पीएम मोदी ने कहा जिस राज्य के निर्माण के पीछे हमारे श्रद्धेय अटल जी का विजन है, आप सभी की कड़ी तपस्या है, उस राज्य को तेज़ गति से आगे बढ़ते देखना हमेशा मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव होता है। अटल जी के विजन को आपके लोकप्रिय मुख्यमंत्री रमन सिंह जी, पूरे परिश्रम के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.