हेमंत शर्मा,रायपुर. राजधानी पुलिस को एक बार फिर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम से ठगी किया करता था. इसी क्रम में आरोपी ने दो बेरोजगारों को विधानसभा में भृत्य पद पर नौकरी दिलाने के लिए 70-70 हजार रुपए ठग लिए थे.
पीडितों के अनुसार आरोपी ने उनसे नौकरी दिलाने के लिए संपर्क किया और उन्हें फर्जी विज्ञापन और नियुक्ति पत्र देकर उनसे पैसे लिए. जिसके बाद दोनों जब नियुक्ती लेने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि ऐसा कोई विज्ञापन तो निकाला ही नहीं गया. ये जानकार दोनों हैरान रह गए और उन्होंने इसकी शिकायत विधानसभा थाना में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिए और क्राइम ब्रांच ते साथ पड़ताल शुरू की और आरोपी को दल्ली राजहरा से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी का नाम नरेंद्र चंद्रवंशी बताया है जो दल्ली राजहरा का ही रहने वाला है. बहरबाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि आरोपी के अलावा मामले में कौन-कौन शामिल था इस बात की भी जांच की जा रही है और जानकारी मिलते ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ये ठगी का कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग स्थानो से इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके हैं.