आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ससुर और बहू के बीच घरेलू विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही घर के बाहर आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो (video) भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है।

यह पूरा मामला जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदई गांव का है। जहां पर घरेलू विवाद में ससुर और बहू की जंग छिड़ गई और दोनों के बीच कर मारपीट हुई। पुलिस के मुताबिक बिजली बिल जमा करने को लेकर दोनों के बीच विवाद होना बताया जा रहा है।

MP में बढ़ने लगा कोरोना का खौफ! बीते 24 घंटे में 42 नए मरीज, एक की मौत, एक्टिव केस की संख्या 250 के पार

वीडियो 4 से 5 दिन का पुराना बताया जा रहा है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि दोनों के बीच बिजली बिल को लेकर कर झगड़ा हो गया। सुसर शेषमणि का बेटा मुंबई में काम करता है। पत्नी परिवार सहित गांव में रहती है। बहू ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का अरोप लगाया है। वहीं बहू ने कुल्हाड़ी से ससुर पर वार किया है। फिलहाल मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

शिक्षा के मंदिर में लाखों का भ्रष्टाचार: स्कूल की मरम्मत के लिए दी गई राशि का गबन, सरकार ने जारी किए थे प्रति स्कूल 3 लाख, जिला शिक्षा विभाग ने बिना वेरिफिकेशन ठेकेदार को किया ट्रांसफर

MP में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान: स्ट्रीट वेंडरों के पेय पदार्थों के लिए सैंपल, खामियां पाए जाने पर होगी कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus