IPL 2023: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को पहली बार मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने प्लेइंग-11 में शामिल किया है. अर्जुन को आईपीएल के 16वें सीजन के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलने का मौका मिला है. मुंबई ने उनको पहली बार 2021 में 20 लाख रुपए में खरीदा था. उसके बाद 2022 में 25 लाख रुपए में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था. लगातार दो सीजन बेंच पर बैठने के बाद उन्हें रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का मौका मिला है.

बता दें कि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी में गोवा का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होंने अपनी गेंदबाजी सहित बल्लेबाजी से भी क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया था. पूरी दुनिया को अब सचिन के बेटे का जलवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिलेगी. अर्जुन ने इस मैच में मुंबई के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, उन्हें डेब्यू कैप टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने सौंपी. इस मैच में रोहित के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी नहीं खेल रहे हैं.

अर्जुन तेंदुलकर के अब तक सात लिस्ट-ए और नौ टी20 मैच खेले हैं. लिस्ट-ए में उनके नाम 4.98 की इकॉनमी से आठ विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 में अर्जुन 12 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनमी 6.60 की है. वह वनडे और टी20 में किफायती करने के अलावा अब रणजी ट्रॉफी में भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रथम श्रेणी में अर्जुन ने 3.42 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं और एक शतक सहित 223 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 120 रन है.