नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कारमेकर मारुति सुजुकी ने अपनी यूनीक डिजाइन वाली इग्निस कार का डीजल मॉडल भारत में बंद कर दिया है. इस गाड़ी की डिमांड में गिरावट आ गई थी और इसलिए कंपनी ने इसके डीजल वर्जन को बंद करने का फैसला लिया है.
मारुति का डीजल वेरियंट टोटल सेल्स में महज 10 पर्सेंट ही रहा। बाकी, 90 पर्सेंट बिक्री पेट्रोल मॉडल की रही। भारतीय बाजार में पहली बार जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था. एस-क्रॉस, बलेनो और सियाज की तरह ही इग्निस को भी कंपनी के प्रीमियम शोरूम नेक्सा से बेचा जाता है.
इग्निस का मॉडल अब केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध होगा जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आएगा। कंपनी ने 1.3 लीटर डीजल वर्जन का उत्पादन बंद कर दिया है। इग्निस के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.66 लाख रुपए से 7.04 लाख रुपए है।