लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोनों कार्यकाल के दौरान अबतक 183 अभियुक्त पुलिस कार्रवाई में यानी कि एनकाउंटर में मारे गए हैं. माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है.
दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है. साथ ही 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी से कराने की मांग की गई है. वकील विशाल तिवारी की ओर से यह याचिका दायर की गई है. याचिका मे माध्यम से अतीक व उसके भाई की हत्या की जांच के लिए एक समिति का गठन करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf की जिगाना पिस्टल से हत्या, मैगजीन में 15 गोलियां, 350 मीटर रेंज, जानिए इस हथियार की खासियत
साथ ही याचिका में 2020 विकास दुबे मुठभेड़ मामले की सीबीआई से जांच की मांग की गई है. इससे पहले माफिया अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करती एक याचिका को सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की सुरक्षा पर कोई भी आदेश देने से इंकार कर दिया था.
इसे भी पढ़ें – कौन थे वो सफेदपोश लोग जिनका अतीक अहमद ने लिया था नाम, लखनऊ-प्रयागराज के ये 45 लोग शामिल
बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार रात को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस समय अतीक और उसके भाई पर फायरिंग की गई उस दौरान वो मीडिया से बात कर रहा था. पुलिस ने बाद में इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक