Atiq-Ashraf Murder. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या जिगाना पिस्टल से की गई. इससे पहले जिगाना पिस्टल से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. जिगाना सीरीज की सभी पिस्टल्स तुर्की की कंपनी टिसास ट्रैबजेन आर्म्स इंडस्ट्री कॉर्प बनाती है. यह 9MM की पिस्टल है, जिसे तुर्की की कंपनी बनाती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि एक मैगजीन फुल होने पर 15 राउंड फायर करती है.

यह कंपनी पिछले 22 सालों से पिस्टल बना रही है. भारत में यह पिस्टल बैन है. अवैध तस्करी के जरिए यहां लाई जाती है. इस पिस्टल को लिमिटेड इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है. जिगाना पिस्टल केवल सिक्योरिटी कंपनी को बेची जाती है और तुर्की सेना इसका इस्तेमाल करती है. कंपनी दावा करती है कि यह यूरोपियन पिस्टल की कॉपी नहीं है. 8.6 इंच की यह सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल कई मायनों में खास है और यह आसानी से उपलब्ध नहीं होती.

इसे भी पढ़ें – अतीक-अशरफ मर्डर मामला, सुप्रीम कोर्ट आज ले सकता है संज्ञान

बता दें कि जिगाना पिस्टल में ब्राउनिंग टाइप लॉकिंग सिस्टम है, जो उसे पावरफुल बनाता है. मॉडर्न फायर आर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, Zigana M16 जिगाना का सबसे ओरिजनल मॉडल है. जिसमें शॉर्ट अंडरबैरल डस्टकवर का इस्तेमाल किया गया है. जिगाना दूसरी पिस्टल से इसलिए भी अलग है क्योंकि इससे निकलने वाली गोली एक सेकंड में 350 मीटर की दूरी तय करती है.

इसे भी पढ़ें – कौन थे वो सफेदपोश लोग जिनका अतीक अहमद ने लिया था नाम, लखनऊ-प्रयागराज के ये 45 लोग शामिल

बता दें कि शनिवार रात 10:35 बजे प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के पास अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर 18 सेकेंड में 20 राउंड गोलियां चलाईं गईं. जिससे दोनों की मौत हो गई. हमलावरों ने जिगाना पिस्टल से अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया. घटनास्थल से पुलिस ने 9mm की जिगाना पिस्टल बरामद की. भारत में 5 से 7 लाख रुपए में इस हथियार के ब्लैक में मिलने का दावा किया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक