इमरान खान, खंडवा। शहर में बीती रात थाने पर पथराव और नारेबाजी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पार्षद को गिरफ्तार कर दो और लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। शङर के नगरीय निकाय क्षेत्र में धारा 144 प्रभावशील है।
बता दें कि खंडवा शहर में अलग-अलग धर्म के युवक युवतियों के एक रेस्टोरेंट में पेय पदार्थ पीने के दौरान मारपीट के बाद देर रात इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया गया। देररात मोघट थाने में नारेबाजी कर पथराव कर दिया गया। जिसे पुलिस ने लाठीचार्ज कर तत्काल नियंत्रण में कर लिया। पुलिस ने शहर का माहौल खराब करने, नारेबाजी और थाने पर पथराव करने वाले एक एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें 2 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय पार्षद को भी आरोपी बनाया है जिसने भीड़ लाकर थाने के सामने प्रदर्शन किया था। पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए नारेबाजी करने वालों की पहचान कर रही है। पुलिस ने आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने निगम सीमा क्षेत्र में धारा 144 लगाई है। इस समय स्थिति पूरी तरह शांत है, शहर में सामान्य गतिविधियां चल रही है कहीं किसी तरह का कोई तनाव नहीं है।
खण्डवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने आम लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। नहीं ही कोई कानून को अपने हाथ में ले। यदि सोशल मीडिया के जरिए कहीं कुछ आपत्तिजनक पोस्ट आती है तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें।
Read More: CM की सुरक्षा में बड़ी चूक: मुख्यमंत्री के सामूहिक भोज पंगत में शामिल हुआ चोर, बगल में बैठकर किया भोजन, सेल्फी भी ली, सीएम ने थपथपाई पीठ
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक