अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। दरअसल, प्रदेश के सीधी (Sidhi) जिले में आयोजित मुख्यमंत्री के सामूहिक भोज पंगत में एक चोर भी शामिल हुआ। इतना ही नहीं वह सीएम शिवराज के बगल में बैठकर भोजन किया और सेल्फी भी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने उसकी पीठ थपथपाई थी। सीएम की सुरक्षा में जिला प्रशासन की लापरवाही उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: CM शिवराज का आज ऐसा रहेगा कार्यक्रम, यूनेस्को की दो दिवसीय सब-रीजनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक, मोहन भागवत के मालवा दौरे का दूसरा दिन

बताया जा रहा है कि यह युवक 43 नग लकड़ी चोरी के आरोप में 10 अप्रैल को जेल गया था। भारतीय वन अधिनियम 1927 2, 26, 52 सहित अन्य धाराओं में दो दिन जेल में था। आरोपी का नाम अरविंद गुप्ता है। चोर ने सीएम शिवराज के बगल में बैठकर खाना खाया और साथ में फोटो भी ली। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जिला प्रशासन ने किसी प्रकार की सतर्कता नई बरती। अब देखना होगा कि इस पर क्या एक्शन लिया जाता है।

MP Congress का मिशन 2023: कांग्रेस ने सीट बाय सीट तैयार की रणनीति, दिग्विजय सिंह को सौंपी 60 सीटों की जिम्मेदारी, बाकी सीटों पर 16 बड़े नेताओं को दिया जाएगा जिम्मा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus