शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गेहूं तुलाई को लेकर दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को गंभार चोट आई है। वहीं तीन बदमाशों ने एक युवक पर मुक्के और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पीड़ित युवक के सिर पर 15 टांके आए है।

रतनपुर तुलाइ केंद्र का मामला

भोपाल के रतनपुर तुलाइ केंद्र में गेहूं तुलाई को लेकर दो पक्षों के विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की। इस दौरान केंद्र में मौजूद किसान में अफरा-तफरी मच गई। पत्थरबाजी करने से दोनों पक्षों के लोगों गंभीर चोट आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। वहीं दोनों पक्षों के लोग मामला दर्ज कराने परवलिया सड़क थाने पहुंचे।

उज्जैन; भस्म आरती के नाम पर ठगी: आरोपियों ने फर्जी परमिशन बनाकर दिल्ली से आए भक्तों से ठगे 45 सौ रुपए, केस दर्ज

जुलूस में बम फोड़ने पर हुआ था विवाद

इधर, अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल युवक का भीम सेना के जुलूस में बम फोड़ने पर विवाद हुआ था। गुस्साए बादमाश प्रकाश बनकर, गौतम बनकर और सतदार बनकर ने युवक पर मुक्के और डंडे से पिटाई कर दी। आरोपी प्रकाश ने युवक के सिर पर जमकर डंडे से हमला कर दिया। जिससे युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। लोगों को आते देख बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल युवक को लहुलुहान अवस्था में अपस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले में पीड़ित के सिर पर 15 टांके आए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Poshan Abhiyaan: MP के आंगनबाड़ियों में आज से मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा, गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों दिए जाएंगे मिलेट्स

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus