प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में फिर भस्म आरती की अनुमति के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने भस्म आरती की नकली अनुमति बनाकर दिल्ली के भक्तों से हजारों रुपये की ठगी की। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

Exclusive: बीजेपी से पहले कांग्रेस जारी करेगी वचन पत्र, कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद राहुल और प्रियंका की जोड़ी कर सकती है लांच, कमलनाथ देंगे आने का न्योता

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल मंदिर के कर्मचारी प्रेम नारायण उदैनिया ने थाने जाकर शिकायत की है कि दिल्ली के 3 श्रद्धालु महाकाल भस्म आरती दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। उज्जैन पहुंचने के बाद उन्होंने नरसिंह घाट पर कालसर्प दोष का पूजन करवाया। यहां श्रद्धालुओं ने किसी पंडित को महाकाल मंदिर की भस्म आरती की अनुमति करवाने की बात कही, जिस पर पंडित द्वारा एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया गया। उस नंबर पर बात करने पर युवक ने तीनों से पंद्रह सौ प्रति व्यक्ति के हिसाब से 45 सौ रुपए लिए और भस्म आरती की अनुमति दे दी। लेकिन जब श्रद्धालु भस्मारती में प्रवेश के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी ने बारकोड स्कैन किया तब पता चला कि वह अनुमति नकली है। जांच के बाद पता चला की पुरानी रसीद को एडिट कर उन श्रद्धालुओं को यह रसीद पकड़ा दी गई है।

लोकायुक्त की कार्रवाई: 9 हजार घूस लेते पटवारी को दबोचा, नामांतरण के बदले ले रहा था रिश्वत

श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति को इसकी शिकायत की। जिसके बाद मंदिर समिति के कर्मचारी द्वारा महाकाल थाना पुलिस को इस धोखाधड़ी की शिकायत की गई, जिस पर महाकाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरारा हैं। पुलिस उनकी की तलाश में जुटी हुई है।

SECL प्रबंधन की लापरवाही: कोयले के स्टॉक में लगी भीषण आग, जिम्मेदार बोले- ऐसे रोज लगती रहती है आग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus