अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) में सोहागपुर एसईसीएल प्रबंधन (SECL Management) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। धनपुरी OCM खदान से निकाले गए कोयले के भंडार में आग लग गई है। लेकिन कॉलरी प्रबंधन आग पर काबू पाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।

Chhindwara News: 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया क्लर्क, इस काम के लिए मांगी थी घूस

दरअसल, शहडोल जिले के सोहागपुर SECL क्षेत्र में कई ओपन कास्ट और अंडर ग्राउंड खदानें संचालित हैं। जहां से कोयला निकाला किया जाता है। वहीं धनपुरी OCM (ओपन कास्ट माइंस) खदान से कोयला निकालकर कोल फील्ड में रखे स्टॉक में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह है कि पूरे भंडार को अपनी जड़ में ले लिया है। और करोड़ों का कोयला धधक रहा है। लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

युवती ने मचाया जमकर उत्पात, VIDEO: सड़क पर चल रहे शख्स को पीछे से मारी लात, साइकिल सवार को बाल पकड़कर नीचे गिराया

वहीं जब इस मामले में जिम्मेदारों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे तो रोज कोयले में आग लगती रहती है। ये बात कह कर वो अपनी कमी को छिपाते नजर आए। ऐसे में जहां एक तरफ देश में कोयले की किल्लत और बिजली संकट है। वहीं खदान प्रबंधन की लापरवाही से हजारों टन कोयला राख होने के कगार पर है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus