वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी DI (डिविजनल इंस्पेक्टर) की दबंगई का मामला सामने आया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस सीसीटीवी फुटेज में बिलासपुर जीआरपी की निरीक्षक दया कुर्रे एक पार्किंग कर्मचारी की जमकर पिटाई करती नजर आ रही है.
इस दौरान वे सिविल ड्रेस में नजर आ रही है. हालांकि उक्त टीआई की दबंगई के चर्चे कोई नई बात नहीं है. रायपुर में रहते हुए भी ऐसे कई किस्से उनके सामने आ चुके है. ये घटना रविवार की बताई जा रही है.
अब ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस पिटाई के बाद पार्किंग संचालक की तरफ से तोरवा थाने में शिकायत की गई है. वहीं सूत्रों के मुताबिक होली-दिवाली के खर्चा-पानी न किए जाने की बात कहकर ये पिटाई की गई. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं उक्त पुलिस अधिकारी को विभाग ने कथित भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर चुकी है. हालांकि ये मामला कोर्ट में अभी विचाराधीन है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Champions Trophy 2025: इस खिलाड़ी को नहीं चुने जाने से दुखी हैं रैना, बोले- उसकी कमी जरूर खलेगी
- ‘झूठे वादों से नहीं चलेगी सरकार’, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने केजरीवाल की गांरटी पर उठाए सवाल, कहा- वापस जेल जाने का सता रहा डर इसलिए…
- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें
- सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, फर्जी लेटर हेड लगाकर कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा