शशि देवांगन, राजनांदगांव. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव गोपाल ऋषीकर भारती ने मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी. गोपाल ऋषीकर भारती ने कहा कि राज्य सरकार जनता से धोखा, फरेब और खैरात बांटने का काम कर रही है. और इसके चलते बौना विकास हुआ है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि चार साल से वादा खिलाफी, हिंसा, नफरत और दूराचार फैलाई जा रही है. इसलिए उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी आज सविंधान और अस्मिता के पर हमला कर रही है