रायपुर. अजीत जोगी दिल्ली स्थित वसंत कुंज में भुट्टा खाकर तंदुरुस्त हो रहे हैं. इन दिनों उनकी डेली रूटीन योग-व्यायाम में बीत रही है. आज की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक वे विगत तीन दिनों से रोज़ इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर याने वसंत कुंज में योग-व्यायाम कर रहे हैं.
साथ ही अपने सैकड़ों शुभचिन्तकों से लगातार मिल भी रहे हैं. कल और परसों अवकाश होने के कारण इंडियन स्पाइनल इंजरीज़ स्पाइनल सेंटर का रीहबिलिटेशन विभाग बंद रहेगा. इस कारण समय का सदुपयोग करते हुए अजीत जोगी दो दिनों के लिए मेदांता अस्पताल में रूटीन फ़ॉलो-अप चेकअप करवाने जाएँगे तथा अगले सप्ताह फिर से इंडियन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में व्यायाम (फिजियोथेरेपी) प्रारम्भ करेंगे. मेडिकल बुलेटिन अजीत जोगी के निजी चिकित्सक डॉक्टर रमन जोगी ने जारी की है.