Atiq Ahmed News. प्रयागराज में शनिवार की देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. वहीं सोशल मीडिया पर माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से एक पत्र वायरल हो रहा है. चिट्ठी में बड़ा खुलासा किया गया है.
शाइस्ता परवीन की एक चिट्ठी सामने आई है, जो उसने 27 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी थी. आरोप है कि प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री की ओर से की गई साजिश के तहत उमेश पाल की हत्या कराई गई. महापौर का पद अपने कब्जे में रखने के मकसद से कबीना मंत्री की ओर से साजिश रची गई है. प्रयागराज पुलिस भी मंत्री के दबाव में काम कर रही है. इसके साथ ही आरोप लगाया है कि प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश विरोधियों से मेरे पति की और देवर की हत्या की सुपारी लिए बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें – Atiq and Ashraf Murder Case से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के काले साम्राज्य की जांच जारी रखेगी ED
पत्र के मुताबिक, ‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेटे अली को शूटर बताने का आरोप भी बेबुनियाद है. चिट्ठी में शाइस्ता ने इसे राजनीतिक रंजिश का मामला बताते हुए कहा था कि बसपा ने जब से उन्हें प्रयागराज के मेयर का प्रत्याशी घोषित किया है, तबसे यहां के एक स्थानीय नेता और सरकार में काबीना मंत्री ने साजिश रचना शुरू कर दिया था और उसी साजिश में उमेश पाल की हत्या हुई.’
इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder : अशरफ ने CJM के यहां दाखिल की थी अर्जी, जेल से बाहर लाकर हत्या की जताई थी आशंका
चिट्ठी में शाइस्ता ने कहा, ‘उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह नहीं थे, इसलिए अतीक या अशरफ के पास उनकी हत्या करवाने का कोई मकसद नहीं था, एक गंभीर राजनीतिक साजिश है जिसका पर्दाफाश निष्पक्ष जांच से ही संभव है क्योंकि प्रयागराज पुलिस पूरी तरह से मंत्री के दबाव में काम कर रही है.’ चिट्ठी में शाइस्ता ने ये भी आशंका जताई थी कि मुकदमे में रिमांड के बहाने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder : हमलावरों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, जानिए कहां से मिली थी विदेशी पिस्टल
बता दें कि इस बीच शाइस्ता परवीन की तलाश तेज है. जवान होते बेटे का जनाजा निकल गया लेकिन वो नहीं आई. पति और देवर को एक साथ सुपुर्दे खाक कर दिया गया फिर भी वो नहीं आई. 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की यूपी पुलिस बड़ी शिद्दत से तलाश कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक