प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अतीक अहमद के काले साम्राज्य की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) जारी रखेगी. मनी लांड्रिंग मामले में ED ने केस दर्ज किया था. जिसके तहत ED ने अतीक के करीबियों के घरों पर छापेमार कार्रवाई की थी. ED की टीम ने एक साथ 15 करीबियों के घरों पर छापेमारी की थी.

दरअसल, 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर ED द्वारा छापेमारी की गई थी. इस दौरान अतीक अहमद की लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक फैली 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के बारे में पता चला. इन संपत्तियों को ईडी ने जब्त कर लिया है.

बताया जा रहा है कि साल 2012 से 2017 के बीच माफिया अतीक अहमद ने कई बेशकीमती संपत्तियों को खड़ा किया था. ED को कार्रवाई के दौरान नकदी, जेवरात और कई अहम दस्तावेज मिले थे. ईडी की टीम ने अतीक अहमद के करीबी माने जाने वाले 15 लोगों के घरों पर छापेमारी की थी.

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबी वकील खान, सौलत हनीफ व बिल्डर खालिद जफर, संजीव अग्रवाल, दीपक भार्गव समेत कई करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान ED ने 84.68 लाख रुपये कैश, 60 लाख के Gold bars, 2.85 करोड़ के Gold और Diamond की ज्वेलरी व 30 मोबाइल जब्त किए गए थे.

इसे भी पढ़ें: Atiq and Ashraf Murder Case: 3 शूटरों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी, SIT जल्द आरोपियों से करेगी पूछताछ

गौरतलब है कि शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर अतीक अहमद और अशरफ को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में शामिल तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed के थे 5 बेटे, एक एनकाउंटर में मारा गया, अली नैनी जेल में है बंद, जानिए बाकी बेटों का हाल